Saturday, December 21, 2024
featured

परेश रावल: कभी नहीं कहा कि पाकिस्तानी फिल्मों काम करने की है इच्छा

SI News Today

अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने हाल ही पाकिस्तानी सीरियल में काम करने को लेकर उनके बयान पर सफाई पेश की है। परेश रावल से साफ किया है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वो पाकिस्तान फिल्मों में काम करना चाहता है या ऐसी उनकी इच्छा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि उन्हें पाकिस्तानी शो हमसफर पसंद है। लेकिन ऐसा उन्होंने कभी नहीं कहा कि हमारे सीरियल बोरिंग होते हैं, बस वो सिर्फ थोड़े स्लो होते हैं। परेश रावल ने ये सफाई हाल ही में मीडिया में आए उनके बयान पर दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना पसंद करूंगा। मैं ‘हमसफर’ जैसे सभी पाकिस्तानी धारावाहिकों को पसंद करता हूं, जिस तरह वे अभिनय करते हैं, कहानी, लेखन, भाषा…यह सबकुछ अच्छा है। मुझे महसूस होता है कि हमारे शो उबाऊ हैं।’ इसके बाद एक ट्वीट में रावल ने लिखा था कि अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने कहा कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते और वह पाकिस्तानी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे।

परेश रावल पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सबसे पहले लेखिका अरूंधती राय को लेकर हालिया विवादित बयान की वजह से वो चर्चा में आए थे जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों के सामने उन्हें सेना की जीप पर बांधा जाना चाहिये। इसके बाद उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।ट्विटर की आपत्ति के चलते बाद में उन्हें ये ट्वीट हटाना पड़ा था।

SI News Today

Leave a Reply