भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शनिवार को विश्व कप के पहले चरण में कोलंबिया को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह शामिल थे जिन्होंने कोलंबिया को 226-221 से मात दी। कोलंबियाई टीम में कामिलो आंद्रेस कार्डोना, जोस कार्लोस ओस्पिना और डेनियल मुनोज शामिल थे। हालांकि भारतीय महिला तीरंदाजों ने निराश किया।
सीजन के पहले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अमेरिका को करीबी मुकाबले में 232-230 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि क्वार्टर फाइनल में भारत ने ईरान को हराया था। भारत ने पहला सेट 58-57 से जीता और अगले तीन सेट भी जीत लिए। कोलंबिया तीसरा सेट 52-52 से टाई कराने में कामयाब रहा।
बता दें कि मिक्स्ड ब्रॉन्ज मेडल मैच में अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा अपने मुकाबले में उतरेंगे। जहां उनका सामना अमेरिका से होगा। दोनों को दूसरी सीड कोरिया से 152-158 से शिकस्त मिली थी।