नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर अपनी नई थीम, नए कंटेस्टेंट्स और नए चेहरों के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह शो 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं और इस शो में नजर आने वाले 4 पड़ोसियों के बारे में बताया जा चुका है. जिनमें नोएडा की शिवानी, हरियाणा की सपना चौधरी और मुंबई के जुबैर खान का नाम शामिल है.
इसके अलावा शो में टीवी एक्ट्रेस हिना खान, और शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी. हाल ही में ‘जुड़वा 2’ के एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सलमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया था कि शो के ग्रेंड प्रीमियर पर ‘जुड़वा 2’ की कास्ट भी नजर आएगी. बता दें, तापसी पन्नू, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज इसबार शो के पहले गेस्ट होंगे.
इसके अलावा कुछ वक्त पहले ही कलर्स के सीईओ राज नायक ने शो का फर्स्ट लुक रिलीज किया है.
शो की थीम को देख लग रहा है कि इस बार भी यह शो फुल एंटरटेनिंग पैक होगा और सभी लोगों का काफी मनोरंजन करेगा.