शाहरुख खान अक्सर फैंस के लिए अपने बेटे अबराम की फोटो शेयर करते रहते हैं. आज किंग खान ने अपने बेटे के साथ ट्विटर पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है जिसमें अबराम अपने पापा शाहरुख की टू-कॉपी लग रहे हैं.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी और अबराम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि क्या आपने सच में कभी जींस को इतना परफेक्ट होते देखा है.
शाहरूख खान जितने बड़े स्टार हैं उतना ही दिल खोलकर बात करना भी जानते हैं. हाल ही में उन्होंने टेड टॉक्स में अपने फिल्मी करियर और परिवार के बारे में भी बात की.
उन्होंने कई बातों पर मजाक किया और कुछ बातों को सीरियस नोट पर कहा जिसमें अबराम को लेकर एक अफवाह शामिल है. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख काफी गंभीर हो गए और उन्होंने माना कि इससे उनके परिवार को खासी चोट पहुंची थी.
लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहते हैं
जब अबराम हुआ था तब अफवाह थी कि ये आर्यन का लवचाइल्ड है. शाहरुख ने वो दिन याद करते हुए बताया कि उस समय मेरा बेटा मेरा बेटा 15 साल का था और उसे इसे बहुत झटका लगा था. उसे समझाने में हमें बहुत वक्त लगा लेकिन अच्छा ये रहा कि धीरे धीरे उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया.