Friday, December 27, 2024
featured

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने वेस्ट हाम को 2-1 से मात देकर दर्ज की जीत

SI News Today

डिएगो कोस्टा और एडेन हेजार्ड के गोल की बदौलत चेल्सी ने प्रीमियर लीग के 27वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए मैच में वेस्ट हाम को 2-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही शीर्ष पर कायम चेल्सी ने लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज टोटेनहम हॉटस्पर से 10 अंकों की बढ़त बना ली है।

मुकाबले के पहले हाफ में ही गोल दागकर चेल्सी ने वेस्ट हाम पर बढ़त बना ली थी। टीम के लिए यह गोल हेजार्ड ने 25वें मिनट में दागा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही डिएगो (50वें मिनट) ने दूसरा गोल दागकर चेल्सी को 2-0 से आगे किया। वेस्ट हाम की ओर से इस मैच का एकमात्र गोल 92वें मिनट में मैनुएल लाजीनी की ओर से किया गया।

हेजार्ड को इस मुकाबले का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस सत्र में चेल्सी ने मुकाबले के पहले हाफ में कुल 21 गोल दागे हैं। वेस्ट हाम ने चेल्सी के खिलाफ प्रीमियर लीग में खेले गए पिछले 22 में से दो मैचों में ही जीत हासिल की है।

SI News Today

Leave a Reply