Monday, May 5, 2025
featured

फरदीन खान ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर…

SI News Today

फरदीन खान और निशा माधवानी एक फिर पैरेंट बन गए हैं। एक्टर की पत्नी निशा ने 11 अगस्त को एक बेटे अजारीयस फरदीन खान को जन्म दिया। इससे पहले दोनों की एक बच्ची डायनी ईसाबेल खान हैं। एक्टर ने बेटे के जन्म की खबर को खुद ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- हम 11 अगस्त को जन्में अपने बेटे अजारियस फरदीन खान के जन्म की खबर आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुश हैं। अब एक बार फिर एक्टर ने अपने बेटे की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

फोटो में फरदीन ने ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई है। उन्होंने एक पोनीटेल बनाई हुई है और आजारियस को हाथ में पकड़ा हुआ है। एक्टर अपने बेटे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं जिसे कि एक छोटे से कंबल में लपेटा हुआ है। फोटो से लग रहा है कि अजारियस सो रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए फरदीन ने लिखा- अपनी शुभकामनाओं वाले संदेश और शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद। हमारी तरफ से भी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ। डायनी, नताशा और फरदीन खान। बता दें कि फरदीन ने बीते जमाने की एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा के साथ दिसंबर 2005 में शादी की थी। इस जोड़े की तीन साल की बेटी डायानी ईसाबेल खान है।

वहीं डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कंफर्म किया कि वह जल्द ही नो एंट्री के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। अनीस ने बताया कि सलमान को नो एंट्री में एंट्री की कहानी काफी पसंद आई। मुझे इस फिल्म से और सलमान से काफी लगाव है। इस फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे। मैं फिल्म की कहानी को फाइनल टच देने का काम कर रहा हूं।

SI News Today

Leave a Reply