Monday, December 23, 2024
featured

फुटबॉल मैच की शुरुआत के लिए ड्रोन से उड़कर पहुंचा ये शख्स

SI News Today

साई-फाई फिल्मों में आपने उड़ने वाले इंसान और मशीनें देखी होंगी लेकिन कोई सचमुच का इंसान उड़ता नजर आए तो? जी हां, यूट्यूब पर दो दिन पहले अपलोड किए गए एक वीडियो में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। फुटबॉल टूर्नामेंट पुर्तगाल कप के रविवार (28 मई) को हुए फाइनल मुकाबले में एक आदमी रेफरी के बास उड़ते हुए गेंद लेकर आता दिखा। मैदान में मौजूद दर्शक और खिलाड़ी  भी इस शख्स को उड़ते देख चकित थे।

बेनफीका और विटोरिया डी गिमारेस के बीच हुए इस मुकाबले की शुरुआत करने के लिए आयोजक मंडल का एक अधिकारी पैरों में ड्रोन बांधकर उड़ता हुआ  रेफरी के पास पहुंचा। यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो करीब 32 सेकेंड का है। ब्रिटिश अखबार द गॉर्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति ने करीब 70 मीटर की दूर हवा में तय की।

व्यक्ति के पैर में बंधे ड्रोन का आकार स्केटबोर्ड जैसा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये व्यक्ति ड्रोन पर सवार होने के बावजूद हवा में बिल्कुल सहज है। जमीन पर उतरते समय भी उसे कोई दिक्कत होती नहीं दिखी। इस व्यक्ति ने उड़ान भरते समय हेलमेट और विशेष तरह का सूट भी पहन रखा है। विज्ञान के इस चमत्कार को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर दो दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply