Friday, January 3, 2025
featured

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने टी20 क्रिकेट से लिया सन्यास

SI News Today

बांग्लादेश के सीमित ओवरों के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान टीम के खिलाफ पहले मैच से पूर्व मुर्तजा ने यह घोषणा की.

मुर्तजा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 साल से अधिक समय तक बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टीम संतुलित है और कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी है. मेरे लिए यह टी20 प्रारूप में अलविदा कहने का सही समय है जिससे कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले.’

SI News Today

Leave a Reply