‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजेंद्र एक जाने माने लेखक हैं. उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘बाहुबली: द बिगनिंग’, ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी है. जब किसी के नाम इतनी बड़ी-बड़ी फिल्में हों तो कोई भी फिल्ममेकर या एक्टर उसके साथ काम करना पसंद करेगा, लेकिन सनी देओल के साथ ऐसा कुछ नहीं है.
कुछ समय से खबर आ रही थी कि केवी विजेंद्र, सनी देओल के साथ ‘मेरा भारत महान’ फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन मिड डे की खबर की माने तो अब ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा.
बाहुबली 2 ने कमाए 860 करोड़, पढ़ें 7 दिन में कैसे हुई रुपये की बारिश
मिड डे से बात करते हुए केवी विजेंद्र ने कहा, ‘अब यह प्रोजेक्ट बंद हो गया है क्योंकि सनी इस फिल्म के लिए उपलब्ध नहीं हैं. सनी अब अपने बेटे करण के डेब्यू पर फोकस करना चाहते हैं.’ फिलहाल विजेंद्र गोल्डी बहल के नए शो ‘आरंभ’ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.
पहले खबरें यह भी आईं थी कि एसएस राजामौली खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे लेकिन उनकी टीम ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि राजामौली बाहुबली 2 में बिजी हैं और वो इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे.
पहले हफ्ते में ही सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘बाहुबली-2
सनी ने अपने बेटे के करियर की खातिर भले ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया, लेकिन क्या पता अगर वो यह फिल्म कर लेते तो वो भी आज बाहुबली जैसे हिट साबित होते.
बाहुबली में रोल चाहते थे अमिताभ
सनी के बेटे करण की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग मनाली में हो रही है और सनी अभी उसी में बिजी हैं. सनी ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इसके पहले 1999 में ‘दिल्लगी’ और 2016 में ‘घायल वन्स अगेन’ को डायरेक्ट किया था.
विजेंद्र की फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कर रही है और फिल्म ने अभी तक 860 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.