featured

‘बाहुबली 2’ का पहला गाना हुआ रिलीज़, दलेर ने दी दमदार आवाज

SI News Today

‘बाहुबली 2’ पर दर्शक जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इसके ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने को दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज दी है। दलेर के अलावा के एमएम कीरावाणी और मौनीमा ने गाने को गाया है। गाने के बोल लिखे हैं के शिवशक्ति दत्ता और डॉ. के रामाकृष्णन ने।

वैसे तो गाना तेलुगू भाषा में गाया गया है लेकिन गाने का म्यूजिक आपको बांधे रखेगा। दलेर मेहंदी की आवाज में आज भी जादू बरकरार है। अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं। तेलुगू में रिलीज होने के बाद फैंस अब इस गाने को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने के लिए कह रहे हैं। जब तक यह गाना हिंदी में नहीं आता, तब तक आप इसी का मजा लिजिए।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version