बॉक्सि ऑफिस की लड़ाई में आखिरकार आमिर खान की दंगल ने बाहुबली 2 से बाजी मार ही ली। दोनों फिल्मों में की दिनों से बॉक्स ऑफिस की कमाई को लेकर स्पर्धा देखने को मिल रही थी जिसमें आखिरकार जीत दंगल की हुई। राजामौली की बाहुबली 2 अपने पांचवे शुक्रवार और अपनी रिलीज के 30 वे दिन 15 करोड़ की कमाई के साथ 1620 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुकी है। तो वहीं दंगल जो चीन के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है उसने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे शनिवार को 18 करोड़ की कुल कमाई के साथ कुल 844 करोड़ रुपए की कमाई अकेले चीन में कर ली है। अपनी सारी कमाई मिलाकर दंगल की अबतक की कुल कमाई 1622 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानि दंगल बाहुबली से 2 करोड़ रुपए आगे निकल चुकी है। वैसे अभी बाहुबली 2 भी चीन में रिलीज होनी है।
‘दंगल’ एक ऐसे पहलवान की कहानी है जो तमाम बाधाओं से लड़कर अपनी दो बेटियों को विश्वस्तर की पहलवान बनने के लिए प्रशिक्षित करता है। आमिर चीन में भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं। चीन में फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है। इसकी आधिकारिक तौर पर पड़ोसी देश में पहली स्क्रीनिंग बीजिंग अंतर राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान हुई थी। जहां फिल्म को अद्भुत रिस्पॉन्स मिला था।