Thursday, December 26, 2024
featured

बिग बॉस 10 जीतने के बाद से परेशान हैं मनवीर गुर्जर का परिवार

SI News Today

बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर का कहना है कि उनके परिवार वालों को लगता है कि बिग बॉस 10 का विजेता बनना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। मनवीर ने बिग बॉस में कई मशहूर हस्तियों को हराकर जीत हासिल की थी। मनवीर के अनुसार उनके परिवार का कहना है कि इससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है। लोग लगातार उनके घर में फोन करते हैं और आते-जाते रहते हैं। गौरतलब है कि मनवीर नोएडा के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इस समय वो खतरों के खिलाड़ी 8 में हिस्सा लेते हुए दिखेंगे।मनवीर ने कहा- “मेरे परिवार के लोग मेरे बिग बॉस जीतने के बाद से साधारण जिंदगी में नहीं लौट पाए हैं और उनके लिए मेरा मशहूर होना एक सरदर्द जैसा है। मेरे परिवार वाले परेशान हैं क्योंकि उन्हें लगातार फोन कॅाल आ रहे हैं और घर पर लोग आते रहते हैं। मेरे परिवार का हाल कुछ ऐसा है कि जैसे जीता मैं हूँ और आफत उन्हें हो गई है। मैंने जो कुछ भी किया है वो अपने परिवार के लिए किया है और भविष्य में भी मैं ऐसा ही करूंगा। आज मेरी वजह से लोग मेरे पिता को जानते हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और बाकी घर वालों को भी लोग जानें।”

यह पूछे जाने पर कि क्या आप अपने आपको एक स्टार की तरह देखते हैं? इसके जवाब में मनवीर ने कहा- “मुझे नहीं लगता की मैं कोई स्टार हूं अभी मुझे स्टार बनने के लिए कुछ और बॉलीवुड फिल्में और शो करने होगें। अभी मैं अपनी कार निकाल के जहां चाहूं वहां आ-जा सकता हूं। लोग मुझे रोकते हैं और बात करते हैं ये मुझे अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि मुझे स्टार बनने के लिए और भी फिल्में और शो करने होगें लेकिन शायद मैं तब भी ऐसा ही रहूंगा। मनवीर टीवी पर खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट बनकर वापस लौटें हैं। इसे अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सबसे अच्छा मौका बताते हुए मनवीर ने कहा- “मैनें बिग बॉस के घर में भी सारे टास्क अच्छे से किए थे और फैंस से मुझे इसका काफी पॉजिटिव रिस्पांस भी मिला था। भारत से बाहर के मेरे फैंस लगातार मुझसे पूछते रहते हैं कि मैं टीवी पर कब नजर आउंगा और ये उनसे जुड़ने का मेरे लिए सबसे अच्छा मौका होगा।”

खतरों के खिलाड़ी के बाद मनवीर टीवी पर किसी फिक्शन शो में नजर आना चाहते हैं। वैसे उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने की है। मनवीर के अनुसार हाल ही में उन्हें एक बेव सीरिज का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आता। गुर्जर का कहना है कि क्वालिटी वर्क ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं हर वो चीज जो मुझे ऑफर की जा रही है उसे लेना नहीं चाहता।

बिग बॉस के घर के अपने दोस्तों के साथ अब उनके संबंध कैसे हैं इस बारे पूछे जाने पर उन्होंनें बताया कि “मैं मनु, मोनालिसा और नितिभा के साथ लगातार टच में हूं बल्कि मनु के साथ मेरी दोस्ती आज भी वैसी ही है। मुझे पता है कि वो MTV पर एक शो कर रहा है और मैं उसके लिए बेहद खुश हूं।”

SI News Today

Leave a Reply