बॉलीवुड एक्टर सीताराम पांचाल की गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई है। वह लंबे समय से किडनी और फेंफड़ों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। पांचाल ‘पीपली लाइव’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में पांचाल के एक रिश्तेदार ने बताया, “सीताराम पांचाल की आज सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लंबे समय से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी।” सीताराम पांचाल की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती थी। उन्होंने 1994 में शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से डेब्यू किया था।
बता दें बीते महीने हरियाणा सरकार ने पांचाल की मदद के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया था लेकिन आखिर में पांचाल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए। उनकी उम्र 54 साल थी। पांचाल जींद के नरवाना इलाके के रहने वाले थे। वहीं पांचाल ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था, ‘भैया, मेरी मदद करो, मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है। आपका कलाकार भाई सीताराम पांचाल।’ इस पोस्ट के तुरंत बाद बॉलिवुड के कई साथी कलाकारों ने भी उनके लिए मदद की गुहार लगाई थी।
इसके अलावा सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिंटा), एनएसडी भी सीताराम की मदद के लिए आगे आए थे। पांचाल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एनएसडी से ग्रेजुएट थे। पांचाल, अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी नजर आए थे। पाचांल, फिल्म में उस शख्स की भूमिका में नजर आते हैं जो मृत घोषित किया जा चुका था और अक्षय कुमार उनके मृत घोषित किए जाने के खिलाफ केस लड़ते हैं। वहीं ‘लज्जा’, ‘हल्ला बोल’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में भी पांचाल अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी समय तक पांचाल पैसों की तंगी के कारण अस्पताल के बजाए घर में ही रहने को मजबूर थे।