बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की भगवान दाता फिल्म तो आपने देखी ही होगी। लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं इस फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी थे। ऋतिक इस फिल्म में 12 साल के हैं। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन और रजनीकांत दोनों ही पिछले काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने 1986 में भगवान दादा फिल्म में भी एक साथ काम किया है। यह तस्वीर फिल्म भगवान दादा का है जो कि करीब 31 साल पुराना है। इस तस्वीर में ऋतिक की उम्र महज 12 साल है।
कम ही लोग जानते हैं कि ऋतिक ने बतौर बाल कलाकार कई फ़िल्में की है। साल 1986 में आई इस फिल्म के एक गाने पर ऋतिक रोशन श्रीदेवी के साथ ठुमके भी लगा रहे हैं जिस गाने के बोल हैं ‘चुग गई चिड़िया जो खेत फिर पछताओगे’। इस फिल्म में ऋतिक के पिता राकेश रोशन और रजनीकांत लीड रोल में थे और ये फिल्म ऋतिक रोशन के दादा ओम प्रकाश ने बनाई थी।
इसी साल की शुरुआत में जब ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल रिलीज हुई थी तो ऋतिक की तारीफ में रजनीकांत ने कहा कि वे सच में अपने काम पर काफी मेहनत कर रहे हैं। रजनीकांत ने कहा कि फिल्म में ऋतिक रोशन वाकई में कमाल के लग रहे हैं।
हालांकि ऋतिक ने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना 1980 से ही शुरू कर दी थी। उनकी सबसे पहली फिल्म आशा आई थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अपने पिता राजेश रौशन की फिल्मों में उन्होने बेहतरीन काम किया। अगर बचपन के दिनों की ऋतिक की बेस्ट फिल्मों की बात की जाए तो वह फिल्म भगवान दादा ही होगी।