Monday, May 5, 2025
featured

बॉलीवुड के अब तक के पांच सबसे महंगे गाने, जानिए

SI News Today

बॉलीवुड में एक जमाना था जब फिल्म को बेहतर-से-बेहतर बनाने के लिए कई करोड़ों की लागत से फिल्म बनाई जाती थी। सारा पैसा फिल्म पर ही खर्च किया जाता था। लेकिन अब फिल्मों के गाने को लेकर भी पैसा खर्च करने में कंजूसी नहीं की जाती। बल्कि कई बार तो प्रोड्यूसर्स को फिल्म इतनी महंगी नहीं पड़ती, जितना कि फिल्म के एक स्पेशल गाने पर खर्च कर दिया जाता है। हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड के सबसे मेहंगे गानों में से एक माने जाते हैं।

खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ वो गाना तो आपने सुना ही होगा, ‘पार्टी ऑल नाइट’। यह गाना बॉलीवुड के सबसे महंगे गानों में से एक माना जाता है। यह गाना बेंकॉक के एक क्लब में फिल्माया गया था। इस गाने के फ्रेम में 600 फॉरेन मॉडल्स लाई गई थीं। यह फॉरेन डांसर्स गाने मे बैकग्राउंड डांसर्स के तौर पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह गाना पॉपुलर सिंगर योयो हनी सिंह ने गाया था। वहीं इस गाने को सुमित दत्त और राजू खान ने कोरियोग्राफ किया।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ‘धूम-3’ में ‘मलंग’ गाना था। यह गाना बहुत ही खूबसूरती के साथ स्क्रीन पर पेश किया गया। वहीं इस गाने में करोड़ों की लागत से खर्च किया गया था। गाने में कैटरीना कैफ ने जबरदस्त डांस किया है। इस गाने के लिए करीब 200 जिमनास्टिक डांसर्स को यूएसए से बुलागा गया था। शूट से करीब 20 दिन पहले इन डांसर्स, कैटरीना और आमिर को ट्रेंड किया गया था। वहीं सभी डांसर्स के कॉस्ट्यूम भी यूएसए से ही मंगाए गए थे। खबर है कि इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म का गाना ‘सेटर्डे-सेटर्डे’ पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

फिल्म ‘डबल धमाल’ में मल्लिका शेहरावत का डांस नंबर तो आपको याद होगा। इस गाने की शूटिंग मकाओ और गोवा में हुई थी, वहीं थोड़ी बहुत शूटिंग मेहबूब स्टूडियो में भी की गई थी। इस गाने को कुल 1.5 करोड़ का खर्च कर के बनाया गया था।

सोनाक्षी की फिल्म ‘तेवर’ में गाना था ‘राधा नाचेगी’। बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूसर की गई फिल्म के इस गाने में 800 से 1000 डांसर्स ने परफॉर्म किया। वहीं सोनाक्षी जो लहंगा पहन कर डांस कर रही हैं उसकी कीमत करीब 75 लाख है। इसके अलावा पूरे गाने का बजट लगभग 2.5 करोड़ रहा।

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 2 का गाना ‘ठां करके’ बॉलीवुड के मेहंगे गानों की लिस्ट में से एक है। मुंबई में शूट किए गए इस गाने के लिए 10 लक्जरी कार, 180 ट्रेंड फाइटर्स और 1000 डांसर्स पर खूब खर्चा किया गया था। 12 दिन के अंदर इस गाने की शूटिंग पूरी की गई थी वहीं इस गाने पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

SI News Today

Leave a Reply