Wednesday, April 23, 2025
featured

बॉलीवुड के इस खान की पुलिस कंपलेंट लड़की को पड़ी भारी…

SI News Today

टीवी रियालिटी शो बिग बॉस से फेमस हुए एक्टर एजाज खान की एक तस्वीर को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत की गई है। ये शिकायत सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए की गई है। एजाज खान की पुलिस से शिकायत करने वाली एक महिला ब्लॉगर है। सोनम महाजन नाम की इस महिला ने ना सिर्फ एजाज खान की तस्वीर पर पुलिस से शिकायत की है बल्कि ट्विटर पर इस एक्टर के लिए मोर्चा भी खोल दिया है। एजाज खान भी सोनम महाजन से उलझ गए हैं। दरअसल हुआ ये कि गुरुवार 31 अगस्त को एजाज कान ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर चेंज की। एजाज खान ने जो तस्वीर लगाई उसमें वह सिगर पीते नजर आ रहे हैं और पास में ही नशे की कुछ और चीजें रखी हुई हैं।

सोनम महाजन का ये ट्वीट देख एजाज कान भी चुप नहीं रहे। एजाज ने सोनम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- तुम एंटी मुसलमान और एंटी बॉलीवुड हो, कोई अंधा भी देख कर बता सकता है कि ये पिल्म के शूट का सीन है। एजाज ने आगे लिखा कि मुंबई पुलिस को पता है कि ये एक शूट की तस्वीर है, अगर तुम्हें मुझसे निपटना है तो आ जाओ।

सोनम महाजन ने एजाज के इस कमेंट का कुछ जवाब तो नहीं दिया लेकिन वो दूसरे तरीकों से इस एक्टर पर हमला बोलने लगी। सोनम ने सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला को एक वीडियो टैग कर लिखा कि देख लो तुम्हारे साथ कौन सा नास्तिक अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहा है, इससे ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात क्या होगी।

SI News Today

Leave a Reply