India vs South Africa 3rd Test Live Score (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर): भारत ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में तीसरा विकेट खो दिया है। फिलहाल क्रीज पर मुरली विजय और विराट कोहली मौजूद हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में भारत पर सात रनों की बढ़त ली थी, जिसके कारण अभी भारत की झोली में कुल 42 रन हैं। दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 16 और मुरली विजय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाकर सात रनों की बढ़त ले ली। भारत ने एक मात्र विकेट पार्थिव पटेल के रूप में खोया। उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए। वह विजय के साथ राहुल के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए थे।
इससे पहले भारत की तरह ही मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 61 रन हाशिम अमला ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 रनों का पारी खेली। नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा ने 30 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को तीन सफलताएं मिलीं। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
Live Cricket Score, India vs South Africa 3rd Test Live Score Updates:
-टीम इंडिया तीसरे दिन जल्द अपने दो विकेट गंवाने के बाद बेहद दबाव में है। अब काफी हद तक दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर आ चुका है। भारत ने 57 रन की लीड बना ली है। भारत- 64/3 (27)
-भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। चेतेश्वर पुजारा मोर्ने मोर्कल की गेंद पर आउट। पुजारा टीम के स्कोर में महज 1 रन का ही योगदान दे सके। क्रीज पर कप्तान कोहली आ चुके हैं। भारत- 57/3 (22)
–भारत को तीसरे दिन जल्द दूसरा झटका लग चुका है। लोकेश राहुल महज 16 रन के स्कोर पर फिलेंडर की गेंद पर डू प्लेसिस को अपना कैच थमा बैठे। भारत ने 51 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।