Friday, March 14, 2025
featured

मोहित रैना ने जब किया था मौनी रॉय के साथ रिलेशनशिप का खुलासा

SI News Today

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक देवों के देव महादेव में मौनी रॉय पहली बार मोहित रैना के साथ नजर आईं, और इसी के साथ दोनों के बीच ‘कुछ-कुछ होने’ की खबरें भी सोशल मीडिया पर आने लगीं। हालांकि इन दोनों ही एक्टर्स ने कभी खुल कर अपने इस रिश्ते पर बात नहीं की लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से आने वाले पोस्ट इस बारे में बहुत कुछ कह जाते हैं। हाल ही में जब इंटरव्यू में मोहित से पूछा गया कि वे कब शादी करने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा- 2017. यही सवाल जब मौनी से पूछा गया तो वह खामोश रहीं और बस मुस्करा दीं। मौनी रॉय के जन्मदिन पर मोहित ने एक तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विशेज दीं। इस तस्वीर ने सभी को चौंका दिया क्योंकि यह पहली बार था जब मोहित ने मौनी के साथ अपनी कोई तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने मौनी को बाहों में भर रखा था।

इतना ही नहीं मौनी की बर्थडे पार्टी में मोहित स्पेशल गेस्ट थे। एक्ट्रेस अदा खान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसमें मोहित मौनी को केक खिला रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इसी तरह मौनी ने भी मोहित के बर्थडे पर उनके साथ तस्वीर शेयर की थी। कुछ तो है जो मौनी को खामोश रखे हुए है। याद हो कि एक इंटरव्यू में मौनी ने कहा था कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत ज्यादा डिफेंसिव नहीं हैं। उन्होंने अपनी गलतियों से बहुत सीखा है। मौनी और मोहित को कई बार साथ में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं लालबाउग्चा राजा इवेंट में दोनों साथ में ही पहुंचे थे। इतने सारे इशारों के बावजूद और मोहित के शादी की तारीख का खुलासा करने के बाद भी मौनी क्यों खामोश हैं कहना मुश्किल है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तकरीबन डेढ़ साल बाद मोहित ने धारावाहिक चक्रवर्ती अशोक सम्राट में सम्राट अशोक के तौर पर वापसी की। उधर मौनी टीवी शो नागिन का दूसरा सीजन पूरा कर चुकी हैं और अब देखना यह होगा कि वह अपने इस रिश्ते के बारे में आधिकारिक खुलासा कब करती हैं।

SI News Today

Leave a Reply