मौनी रॉय टीवी की दुनिया में एक जाना माना नाम है। कलर्स के सीरियल ‘नागिन’ से फेम पाने वाली मौनी रॉय का स्टाइल और उनकी अदा बाकी एक्ट्रेस से जरा हट कर है। तभी तो मौनी के इतने चाहने वाले हैं। मौनी हर मौके के हिसाब से ड्रेस-अप होना पसंद करती हैं। ड्रेडिशनल ड्रेस पहनना उन्हें बहुत पसंद है। मौनी को घेरेदार लॉन्ग स्कर्ट और लहंगा पहनना बहुत अच्छा लगता है। डांस करते वक्त अक्सर उन्हें घेरेदार ड्रेस में देखा जाता है।
हम आपको मौनी रॉय की ऐसी ही कुछ खास पिक्चर्स दिखाने जा रहे हैं, जिनमें मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं आप भी चाहें तो मौनी के इस लुक को अपना कर किसी भी फंक्शन या पार्टी में अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। मौनी बताती हैं कि साड़ी उनकी ऑल टाइम फेवरेट ड्रेस है। लेकिन यह पॉसीबल नहीं हो पाता कि वह हर रोज इसे पहन सकें। इसे अलावा वह लहंगा पहनना भी पसंद करती हैं।
मौनी एक बहुत अट्रेक्टिव पर्सनालिटी हैं। हर लड़की फैमेली गेट-टुगेदर या फंक्शन और पार्टी में कुछ खास दिखना चाहती हैं। इसके लिए आप मौनी के ड्रेसिंग स्टाइल से काफी कुछ सीख सकती हैं। मौनी के लुक्स , मेकअप और ड्रेसिंग स्टाइल के चलते लड़ियों को काफी इंस्पिरेशन भी मिलती है। शादी, सगाई जैसे फंक्शन में अगर आप मौनी के जैसे घेरेदार लहंगा ट्राई करेंगी तो यकीन बहुत खूबसूरत लगेंगी।
अगर आप ज्यादा भारी लहंगा पसंद नहीं करती या पहनना नहीं चाहतीं तो सोबर दिखने के लिए बिना किसी कढ़ाई या चमक वाला प्लेन लहंगा चुन सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे प्लेन लहंगा और चोली के साथ कामदार चुन्नी हो तो ही लहंगे की गेटअप आएगी।
बता दें, मौनी के करियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से हुई। इस दौरान सीरियल में मौनी को तुलसी के आंगन में खेलते-खेलते और बड़ा होते हुए, कृष्णा तुलसी के रूप में दिखाया गया। जब मौनी टीवी की दुनिया में नई-नई आई थीं, उस वक्त मौनी आज की तरह नहीं दिखती थीं। मौनी ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल में एक सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाती नजर आईं थी, जो कि एक छोटे शहर में रहती है। इस दौरान मौनी का लुक बहुत ही सिंपल था।
आज मौनी बहुत स्टाइलिश दिखाई देती हैं। वह जो फैशन करती हैं वही ट्रेंड करने लग जाता है। लोग उन्हें उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पसंद करते हैं। वहीं आज मौनी एक दम फिट हैं। मौनी का स्टाइल और लुक एक दशक में काफी बदल चुका है। मौनी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं इसलिए मौनी जो स्टाइल कैरी करती हैं वह उनके फैंस तक जल्द ही पहुंच जाता है। हाल ही में खबरें आई थीं कि मौनी ने अपनी नाक और होंठों की सर्जरी भी करवाई है।