featured

ये सेलेब्स पहले करते थे दूसरों को डेट, स्टार बनने के बाद छोड़ा साथ

SI News Today

बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर्स के किस्से बहुत तो आप सुनते ही रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार होगा जिसकी कोई लव स्टोरी ना हो या जिसका किसी के साथ नाम नहीं जुड़ा हो। ज्यादातर एक्टर्स का नाम एक से ज्यादा एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं जिनका नाम उनके पॉपुलर होने से पहले किसी अन्य शख्स के साथ था लेकिन इंडस्ट्री में मशहूर होने के बाद उन्होंने किसी और का हाथ थाम लिया, या उनका अपने पुराने साथी का हाथ छोड़ दिया। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, और शुरुआत करते हैं जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर से।

रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक- बात उस वक्त की है कि जब रणबीर कपूर बहुत मशहूर नाम नहीं हुआ करते थे और वह अपने आप को इंडस्ट्री में काबिज करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। खबरों के मुताबिक उन दिनों तकरीबन 5 साल तक रणबीर कपूर का एक्ट्रेस अवंतिका मलिक के साथ रिश्ता रहा। लेकिन जब रणबीर एक मशहूर चेहरा बन गए तो उन्होंने अवंतिका का दामन छोड़ दिया और दीपिका के साथ हो लिए। उधर अवंतिका की भी रणबीर में दिलचस्पी खत्म ही हो गई और उन्होंने इमरान खान के साथ शादी कर ली।

दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या- रणबीर का नाम दीपिका पादुकोण के साथ जोड़े जाने से पहले उनका नाम जुड़ चुका है मॉडल-एक्टर निहार पांड्या के साथ। हालांकि बाद में निहार को छोड़ रणबीर के साथ हो लीं।

प्रियंका चोपड़ा और सलीम मर्चेंट- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल चेहरा बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म बेवॉच से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन दिनों प्रियंका इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं तब उन्हें मॉडल असीम मर्चेंट ने बहुत सपोर्ट किया था। खबरों के मुताबिक यह दोस्ती जल्द ही डेटिंग तक पहुंच गई लेकिन जब प्रियंका को बॉलीवुड में एंट्री मिली तो उन्होंने सलीम से किनारा कर लिया।

अनुष्का शर्मा और जोएब यूसुफ- आज खुलेआम भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली को डेट कर रहीं अनुष्का शर्मा के बारे में कहा जाता है कभी वह बैंगलुरू के मॉडल जोएब के साथ अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थीं। दोनों के बीच काफी कुछ था लेकिन यूसुफ का सब्र जल्द ही जवाब दे गया और वह वापस बैंगलुरू चले गए। उधर अनुष्का को शाहरुख खान के साथ इंडस्ट्री में ब्रेक मिल गया।

आलिया भट्ट और अली दादार्कर- आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके को-स्टार रहे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेट करने की उनकी खबरें भी आईं लेकिन कहा जाता है कि वह उन दिनों तक अपने बचपन के यार अली दादार्कर को भूली नहीं थीं। हालांकि जैसे-जैसे इंडस्ट्री में आलिया का सिक्का चलने लगा, ये दोनों अलग हो गए।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version