Saturday, December 21, 2024
featured

रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन मां बनने को लेकर मनीषा कोइराला के मन में थी ये उलझन

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला हाल ही में फिल्म ‘डियर माया’ में नजर आई थीं। अब मनीषा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगी। संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त का किरदार सुपरस्टार रणबीर कपूर निभाने वाले हैं। वहीं मनीषा फिल्म में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं। इस फिल्म में मनीषा कोइराला नरगिस दत्त का रोल निभाएंगी।अब अपनी आने वाली फिल्म को लेकर मनीषा ने कहा है कि पहले वह इस रोल के लिए दिमागी तौर पर बिलकुल भी तैयार नहीं थीं। रणबीर की मां का ऑनस्क्रीन रोल प्ले करने में पहले मनीषा का माइंड सेट नहीं था। लेकिन अब मनीषा इस किरदार को निभाते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनीषा ने बताया कि उन्हें सिर्फ एक किरदार ही नहीं मिला है। उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ‘होप कि मैंने बेहतर किया हो। हालांकि फिल्म में राजू हिरानी और विधू विनोद चोपड़ा ने इस रोल को निभा ने के बाद मुझे शाबाशी दी। लेकिन फिर भी मैंने अपनी फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं।’ ‘यह रोल को निभाने के लिए मुझे मेरी मां से बहुत मदद मिली। वहीं इस दौरान जो भी नरगिस जी से जुड़ा हुआ मेरे आस पास मुझे दिखता मैंने उनसे बहुत कुछ जानने की कोशिश की। उन लोगों से भी मुझे बहुत सारे टिप्स मिले। होप इस रोल के साथ मैंने जस्टिस किया हो।’

रोल की प्रेपरेशन को लेकर मनीषा ने बताया कि, ‘सच कहूं तो उनके बारे में मैंने कुछ नहीं पढ़ा, हां उनपर डॉकोमेंट्री देखीं। यह डॉकोमेंट्रीस मुझे राजू ने दिखाईं। इसके बाद मुझे अपना किरदार निभाने में मदद मिली।’ इस दौरान उन्होंने अपने मां बनने के इस किरदार को लेकर कहा कि, ‘ पहले मैं इस रोल के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन बाद में मैंने सोचा कि यह रोल सिर्फ रणबीर कपूर की मां बनने का ही नहीं बल्कि नरगिस जी का रोल भी है। जो मेरे लिए बहुत अहम है।’

अपने भविष्य को लेकर आगे एजिड रोल करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह डिपेंड करता है कि ‘वह किस डायरेक्टर के साथ काम कर रही हैं। स्टोरी क्या है फिल्म में मेरा रोल क्या है। यह सब मेरे लिए जरूर है। फिल्म माया के लिए भी मेरा रोल कुछ ऐसा ही है जिसमें मेरा गेटअप थोड़ा अगली है। वह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। अगर मुझे उस रोल में इंटरस्ट है तो हां जरूर, मैं ऐसा रोल प्ले करूंगी।’

SI News Today

Leave a Reply