Thursday, November 21, 2024
featured

रवि शास्त्री पर भड़के मोहम्मद अजहरुद्दीन….

SI News Today

हाल ही श्रीलंका में खेली गई टेस्ट सीरिज के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने विराट की टीम की जमकर तारीफ की। टीम की तारीफ करते हुए शास्त्री ने यहां तक कह दिया कि पिछले बीस सालों में कोई भी ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन शास्त्री को ये बयान देना महंगा पड़ गया। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रवि शास्त्री पर उनके इस बयान को लेकर हमला बोला और कहा कि वे उनकी इस बात से वाकिफ नहीं रखते हैं कि पिछले दो दश्कों से किसी ने ऐसा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। अजहर ने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा होते हुए उन्होंने खुद को कई बार अपमानित किया है लेकिन आप लोगों को टिप्पणी करने से नहीं रोक सकते हैं।

बता दें कि पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराने के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि मैं ऐसे कई खिलाड़िया को जानता हूं जो कि बीस सालों तक खेलें लेकिन उन्होंने एक बार भी श्रीलंका आकर टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती थी। यह भारतीय टीम अब इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है जो कि अन्य टीम नहीं कर पा रही हैं। रवि शास्त्री की बात से नाखुश अजहर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस प्रकार की टिप्पणी कैसे कर देते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अजहर ने कहा कि पता नहीं लोग ऐसी बातें क्यों करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के कमेंट्स पर मुझे कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

जब अजहर से पूछा गया कि क्या आने वाले विदेशी दौरों अफ्रीका और इंग्लैंड में भी कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की जोड़ी कुछ कमाल कर पाएगी। सवाल के जवाब में अजहर ने ज्यादा कुछ नहीं बोला। अजहर ने कहा कि वेट एंड वॉच। उन्होंने कहा श्रीलंका की टीम ज्यादा अच्छी टीम नहीं है। लेकिन जब गेंद स्विंग करती है तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चैंपियस ट्रॉफी में हम ये देख भी चुके हैं। अजहर पहले भी रवि शास्त्री के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं। अब देखना होगा कि अजहर के बयान के बाद रवि शास्त्री की क्या प्रतिक्रिया आती है।

SI News Today

Leave a Reply