बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम गर्ल राखी सावंत अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी बयानबाजी के चलते चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले राखी ने भगवान वाल्मीकि और उनको मानने वालों के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की थी. अब इस मामले में राखी सावंत की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
पिछली सुनवाई पर 9 मार्च को अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को आरोपी को पकड़कर लाने के आदेश दिए थे. इस आदेश का पालन करते हुए थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने एक टीम को मुंबई रवाना की.
शिकायतकर्ता एडवोकेट नरिंदर आदिया ने बताया कि आरोपी चाहे कितना ताकतवर हो, लेकिन कानून से नहीं बच सकता. मुझे पूरा यकीन है कि अदालत आरोपी राखी सावंत को अदालत में पेश करवाएगी. सीनियर एडवोकेट मलविंदर सिंह घुम्मन ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, पुलिस को अदालत के आदेश का पालन करना होगा.
ये पहली बार नहीं है जब राखी सावंत विवादों में फंसी हैं. इससे पहले भी सलमान खान, करण जौहर और कई संवेदनशील मुद्दों पर राखी के बयानों ने लोगों को हैरत में डाल दिया था.