बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘बैंकचोर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है।
इस पोस्टर में रितेश एक बाबा की भूमिका निभाते नजर रहे हैं और साथ दो और लोग हाथी और घोड़े का मुखौटा लगाए दिख रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे और यशराज बैनर ने इस फिल्म के लिए कपिल को साइन किया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी।
और फिर बाद में इस फिल्म के लिए रितेश देशमुख को साइन किया। इस फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है।फिल्म 16 जून को रिलीज होगी