तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं। इन्हें इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए काफी सराहा भी गया है। आपको बता दें कि रिया को फिल्मों का ही नहीं बल्कि क्रिकेट का भी खासा शौक है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल की राह पर है। ऐसे में रिया टीम इंडिया को जमकर सपोर्ट कर रही हैं। उनका मानना है कि भारत इस टूर्नामेंट को लगातार दूसरी बार जीतेगा।
जब इस अदाकार से पूछा गया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में कौन-सा खिलाड़ी सबसे हॉट लगता है तो इस एक्ट्रेस ने विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा कि ‘वह जब भी सेंचुरी जड़ते हैं। वह और भी ज्यादा हॉट होते जाते हैं।’
भारत गुरुवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच खेल रहा है। अगर इस मैच में उसे जीत मिलती है तो टीम इंडिया का फाइनल में सामना पाकिस्तान से होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा ही मैच हाई वोल्टेज रहता है और फैंस की दुआ है कि उन्हें इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान में जंग देखने को मिले।
बता दें कि विराट कोहली 182 वनडे मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 90.75 की स्ट्राइक के साथ 7912 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 41 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं।