Sunday, February 2, 2025
featured

रिलीज़ हुआ वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 का ट्रेलर, याद दिलाएगा सलमान खान की याद..

SI News Today

Judwaa 2 Trailer: डेविड धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म जुड़वा 2 का 21 अगस्त को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर आपको हंसाने में कामयाब रहेगा। वरुण धवन की यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा का सीक्वल है। जिसमें उनके साथ करिश्मा कपूर और रंभा नजर आई थीं। वहीं वरुण के साथ इसमें तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर को देखकर निश्चित तौर पर आपको सलमान खान की याद आएगी। फिल्म में गॉडफादर के तौर पर सलमान खान का कैमियो है। जिसे कि ट्रेलर में दिखाया नहीं गया है। पुरानी फिल्म के गाने टन टना टन और ऊंची है बिल्डिंग आपको इस फिल्म में भी नजर आएंगे।

फिल्म में वरुण धवन का किरदार आपको सलमान खान की जुड़वा की याद दिलाएगा। कई जगहो पर फिल्म आपको गुदगुदाने में कामयाब रहेगी। फिल्म में जैकलीन और तापसी का बिकिनी सीन देखने को मिलेगा। उनकी राजा और प्रेम के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। फिल्म में एक जगह तापसी और जैकलीन ने प्रेम को पकड़ा हुआ है। दोनों उसपर अपने प्रेमी होने का दावा करते हुए लड़ रही हैं। इसी बीच प्रेम राजा से अपनी मदद करने के लिए कहता है। यह वो सीन है जो ओरिजनल जुड़वा में सलमान खान पर फिल्माया गया था।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वरुण धवन और डेविड धवन ने सलमान खान की काफी तारीफें की। वरुण ने कहा- सलमान खान के बिना जुड़वा 2 संभव नहीं थी। उन्होंने राजा और प्रेम के किरदारों को काफी आइकॉनिक बना दिया था। मै उम्मीद करता हूं कि उन्हें खुश कर पाउंगा। जुड़वा 2 29 सितंबर को दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि जुड़वा 2 की कहानी चोरी की है और इसके किरदार को भी एक हॉलीवुड फिल्म से चुराया गया है। यह फिल्म है 1992 में आई जैकी चैन की ट्विन ड्रैगन्स।

इस फिल्म में जैकी चैन ने डबल रोल किया था। पहला किरदार था एक कॉन्सर्ट में पियानो बजाने वाले लड़के का और दूसरा किरदार था एक स्ट्रीट फाइटर का। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति फिल्म पर सवाल खड़े करता है तो इससे फिल्म का शूट और इसकी रिलीज दोनों ही खतरे में पड़ जाएंगी।

SI News Today

Leave a Reply