एक्टर यशपाल शर्मा खुद को बहुत भाग्यशाली समझते हैं क्योंकि वो ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान का हिस्सा रहे हैं। यह गंगाजल के एक्टर की 2001 में आई पहली फिल्म थी। लगान के 16 साल पूरे होने पर उन्होंने बताया कि वो रोल से ज्यादा पैसों को लेकर परेशान थे। फिल्म में उनका किरदार लक्खा नाम के गांव वाले का था जो अपनी टीम को धोखा देता है। शर्मा ने बताया- जब मुझे फिल्म के लिए चुना गया तो मुझे रीना दत्त (आमिर खान की पूर्व पत्नी) से पैसों को लेकर बातचीत करने के लिए बोला गया। मैंने निर्णय ले लिया था कि मैं एक लाख से नीचे पैसे नहीं लूंगा क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से संघर्ष कर रहा था।
यशपाल ने कहा- जब मैं रीनाजी से मिला तो उन्होंने कहा कि फिल्म का बजट काफी टाइट है इसलिए हम आपको इस रोल के लिए केवल डेढ़ लाख दे सकते हैं। मुझे नहीं पता कि उस समय मुझे क्या हो गया था और मैंने ना कह दिया। नहीं मैं 2 लाख से कम नहीं लूंगा। इसके बाद वो मान गईं। यशपाल ने माना कि अगर वो ज्यादा पैसे मांगते तो उन्हें वो भी मिल जाते। लेकिन अब उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। इसकी वजह उन्हें एक हटके फिल्म में काम करने का मौका मिलना है।
एक्टर ने कहा- अगर मैं 5-6 लाख की डिमांड करता तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो भी मिल जाते लेकिन मुझे इसका पछतावा नहीं है। फिल्म ने मेरी किस्मत बदल दी। मुझे अहसास होता है कि इस तरह की बहुत कम फिल्में ही मेरे करियर में आई हैं, जिन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव किए। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए यशपाल ने माना कि उन्हें कभी अपेक्षा नहीं थी कि उन्हें लक्खा का किरदार मिलेगा।
शर्मा ने कहा- लोग फिल्म के बारे में लंबे समय तक बातें करते रहे और ज्यादातर कास्ट को फाइनल कर लिया गया था। उन्होंने मुझे काफी देर से बुलाया तो मुझे लगा था कि मैं कोई छोटा रोल निभाउंगा। लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि मैं लक्खा के करिदार को प्ले करुंगा। जोकि फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार था। मैं उसे पाने को लेकर बहुत एक्साइटिड था।