Friday, April 4, 2025
featured

लड़कों के कौन से 3 अंग सबसे अच्‍छे लगते हैं, पूछा कल्कि से…

SI News Today

कल्कि कोचलीन और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘जिया और जिया’ रिलीज हो चुकी है। इसके चलते दोनों एक्ट्रेस फिल्म को प्रमोट करने में भी जुटी हुई हैं। कल्की अपने इंटरव्यू में खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। कल्कि से इस दौरान पूछा जाता है कि उन्हें लड़कों के सबसे अच्‍छे कौन से 3 अंग लगते हैं। इस पर कल्की जवाब देते हुए कहती हैं, ‘उनकी पीयर्सिंग, आईब्रो और आइज सबसे ज्यादा भाती हैं।’

वहीं ऋचा से पूछा जाता है कि जब उन्हें बहुत भूख लगती है और गुस्सा भी आता है तो उन्हें वो तीन चीजें उस वक्त क्या चाहिए होती हैं। ऋचा बताती हैं कि उन्हें, फ्रूट्स, दाल और चावल चाहिए होते हैं। कल्कि और ऋचा यह एक खास तरह की फिल्म है। इसे आप रोड मूवी भी कह सकते हैं।पर इसमें सड़क पर जितनी यात्रा है उससे अधिक भीतर की है। फिल्म में कहीं न कहीं दिखाया जाता है, लोग बदल जाते हैं, साथ साथ चलते हैं।

बता दें, फिल्म में ऋचा और कल्कि दोनों का नाम जिया है। लेकिन दोनों जिया एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। एक जिया जीवन और खुद से निराश है लेकिन चेहरे पर हंसी रखने का नाटक करती है। वहीं दूसरी जिया काफी अल्हड़ है जो जिंदगी को जीना जानती है।

SI News Today

Leave a Reply