अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति अपनी आने वाली फिल्म में एक ऐसी एनआरआई महिला की भूमिका में नजर आएंगी जो विचित्र परिस्थितियों के चलते अपने बच्चे की अकेले परवरिश करती है।
फिल्म में एक बार फिर लारा दत्ता और विनय पाठक की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म का निर्माण ‘लारा भीगी बसंत एंटरटेंमेंट’ द्वारा किया जाएगा, जिसने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘चलो दिल्ली’ का निर्माण भी किया था।
फिल्म का निर्देशन सुशील राजपाल करेंगे जिन्हें बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘अंतरद्वंद्व’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म की कहानी एक भावुक एनआरआई मां के अनोखे सफर पर आधारित है।
लारा 38 ने कहा,‘‘हम एक ऐसी कहानी की ही तलाश थी जो ‘चलो दिल्ली’ की तरह हास्यपूर्ण होने के साथ ही भावनाओं से सजी हो और फिर आखिरकार सुशील हमारे पास यह कहानी लेकर आए।’’ फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी।