चाइनीज कंपनी Oukitel 2015 में सुर्खियों में आई थी जब उसने अपने स्मार्टफोन K10000 की घोषणा की थी. इसकी वजह इस स्मार्टफोन की 10000mAh की बैटरी थी. अब खबर आई है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन K10000 Pro को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. उम्मीद है कि कंपनी इसे जून में ही लॉन्च कर दे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Pro वैरिएंट में 10000mAh की बैटरी ही दी गई है. इसका चार्जर स्मार्टफोन को 3 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज कर देगा. एंड्रायड हेडलाइन्स के अनुसार K10000 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5-इंच (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. जबकि इसके ओरिजनल वैरिएंट में बिना गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के 720p डिस्प्ले दिया गया है. इसके प्रोसेसर में भी अपडेट देते हुए कंपनी ने इसमें 1.5GHz MediaTek MT6750T ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया है.
इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Oukitel K10000 की तुलना में प्रो वैरिएंट कुछ ग्राम हल्का है. पिछले साल अक्टूबर में ये भी खबरें थीं कि कंपनी एक और डिवाइस K10000S को लॉन्च करेगी, जो डिजाइन में काफी पतला होगा और इसका प्रोसेसर काफी फास्ट होगा. Oukitel K10000S में इसके पिछले मॉडल की तुलना में Mediatek MT6735 SoC की जगह अपग्रेडेड Mediatek Helio P20 प्रोसेसर होगा. यही कुछ जानकारियां इस स्मार्टफोन के लिए मौजूद हैं.
अभी के लिए बस इतना ही बताया जा सकता है कि Oukitel K10000 Pro को जून में लॉन्च किया जाना है. इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर आ रहा है. इस स्मार्टफोन के बैक में मेटल के साथ फैब्रिक कवरिंग दिया जाएगा.