निजी क्षेत्र की ऋणदाता कंपनी आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए 30 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती की है। निजी क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में कहा, “इस कटौती के साथ ही वेतनभोगी लोग उद्योग में सबसे सस्ती दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या कम आय वर्ग (एलआईजी) वाले उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी। इस बारे में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा, आईसीआईसीआई बैंक सरकार के 2022 तक सभी के आवास विजन की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता के तहत हमने किफायती आवास खंड के होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।
देश के सबसे बड़े होम लोन प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन की दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की थी और उसे 8.60 फीसदी सालाना से घटाकर 8.35 फीसदी सालाना कर दिया है।