इंग्लैंड में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों का अपनी टीम पर गुस्सा फूट रहा है। शाहिद आफरीदी, इमरान खान और पाक टीम के कोच मिकी अॉर्थर के बाद अब पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस ने भी टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं। वकार ने कहा कि 10 साल से हम संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट नहीं खेला गया है। यह बहुत बड़ी क्षति है। ओएसएन रिपोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से यूएई में खेलना भी लंबे समय के लिए अच्छे नतीजे नहीं देंगे, क्योंकि पाकिस्तानी युवाओं को अपने चहेते खिलाड़ियों को सामने खेलते देखने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, यह मायने नहीं रखता कि हम यूएई में कितना क्रिकेट खेलते हैं। इससे घरेलू स्तर पर बहुत फर्क पड़ रहा है। पाकिस्तान में प्रेरणा देने वालों की कमी है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान सुपर लीग से कई और युवा टैलेंट सामने आएंगे और उसके बाद हालात सुधरेंगे।
इससे पहले पूर्व कप्तान इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था, जब तक पाक क्रिकेट बोर्ड अपनी कार्यशैली को नहीं सुधारेगा तब तक टीम यूं ही भारत से करारी हार झेलती रहेगी। खान ने अगले ट्वीट में लिखा था- “पाकिस्तान क्रिकेट को तब तक ठीक नहीं किया जा सकता जब तक प्रोफेशनल तरीके से बोर्ड का कोई चैयरमैन नियुक्त नहीं किया जाता।” वहीं खान ने अपने अगले दो ट्वीट्स में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था- “एक खिलाड़ी होने के नाते मैं इस बात को समझता हूं कि हार-जीत किसी एक खेल का हिस्सा होते हैं लेकिन यह दुखद है कि पाकिस्तानी टीम भारत से इतनी बुरी तरह हारी है। इस मैच में तो टीम ने टक्कर ही नहीं दी।” खान ने आगे लिखा था- “ऐसा ही हाल रहा तो हम आगे भी ऐसे ही हारते रहेंगे।”
वहीं कोच मिकी अॉर्थर ने कहा था, भारत से हार से पता चलता है कि वनडे में हम कहां खड़े हैं। वहीं धाकड़ बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने भारत से मैच का मजा किरकिरा कर दिया। उन्होंने माना था कि भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में की है। मैच में पूरी तरह से भारत का ही दबदबा रहा, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए।