Judwaa 2 Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने पहले ही दिन इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। डेविड धवन के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की फिल्म की सीक्वल है जिसे देखने के लिए लोग कतारों में लग कर टिकटें ले रहे हैं। कई जगहों पर शो हाउसफुल हैं और तमाम जगहों पर तो अगले दिन की टिकटें मिल रही हैं। तो इससे पहले कि आगे बढ़े आपको बता दें कि फिल्म का पहले ही दिन का कलेक्शन 16 करोड़ 10 लाख रुपए रहा है। अब बताते हैं आपको कि वरुण धवन ने इस साल रिलीज हुई किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
तो पहली और सबसे बड़ी बात तो यह कि इसने इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के पहले दिन की कमाई (15.25करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी-2 रईस, काबिल, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बादशाहो और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन इतना शानदार रहा है कि अब इससे उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म को लगातार 4 छुट्टियों का फायदा मिलेगा। शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार पड़ेगा और फिर सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।
मालूम हो कि फिल्म को भारत में ही 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और अन्य देशों में इस फिल्म को 625 से ज्यादा स्क्रीन्स दी गई हैं। कुल मिला कर फिल्म को 4125 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को मनोरंजन के लिहास से तो धांसू बनाया ही गया है साथ ही साथ फिल्म में सलमान खान का गेस्ट अपीयरेंस भी आपको चौंका देता है। फिल्म को एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट राइड कहा जा सकता है। गौरतलब है कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की ही फिल्म का सीक्वल है।