श्री थेनाडल फिल्मस ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की थी कि बुधवार 22 जून शाम को एक्टर के 43वें जन्मदिन के मौके पर इलायाथापलाथी विजय की अपकमिंग फिल्म का पहला लुक जारी किया जाएगा। इस फिल्म को मुरली रामास्वामी और हेमी रुकमणी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अटली द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का नाम विजय 61 है। यह फिल्म अक्टूबर में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। यह घोषणा तब हुई है जब सुपरस्टार रजनाकींत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए अगले साल रिलीज करने का फैसला किया है। इसी वजह से समय बर्बाद ना करते हुए विजय 61 के निर्माताओं ने जल्द ही इसे दीवाली पर रिलीज किए जाने की घोषणा कर दी।
विजय 61 श्री थेनेडल फिल्म के लिए किसी लैंडमार्क से कम नहीं है क्योंकि यह प्रोडक्शन हाउस की 100वीं फिल्म है। फिल्म निर्माताओं ने अगस्त में एक ग्रैंड ऑडियो रिलीज करने की प्लानिंग की है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। निर्देशक अटली ने एक ड्रीम टीम बनाई है क्योंकि वो विजय के साथ लीड रोल में दूसरी बार काम कर रहे हैं। पिछले साल दोनों ने ब्लॉकबस्टर थेरी में साथ काम किया था। यह फिल्म तमिल सिनेमा में काफी ज्यादा कमाई करने वाली बनी थी। इसके रिकॉर्ड रजनीकांत की कबाली के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। ट्रेड पंडित और फैंस को उम्मीद है कि डायरेक्टर और एक्टर की यह जोड़ी इस साल भी एक सफल फिल्म देगी।
विजय की इस फिल्म में तीन हिरोइने हैं। जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, काजल अग्रवाल और नित्या मेनन शामिल हैं। इसमें सत्यराज, कोवई सराला, वैदीवेलु, एसजे सुर्या जैसे नाम सपोर्टिंग स्टार कास्ट के तौर पर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार विजय इसमें तीन अलग-अलग किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
इसमें अटली ने एक बेहतरीन साउंड टेक्निकल टीम को लिया है। जिसमें कि ऑस्कर विजेता कंपोजर एआर रहमान, सिनेमैटेग्राफर जीके विष्णु, एडिटर रुबेन और प्रोडक्शन डिजायनर टी मुत्थुराज के नाम शामिल हैं। बड़े बजट में बनी इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चेन्नई में हुई है। वहीं इसके कुछ महत्वपूर्ण सीन को यूरोप में शूट किया गया है। इसे तमिल, तेलुगू में बनाया गया है और इसे दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।