Sunday, May 4, 2025
featured

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें मचा रही धूम..

SI News Today

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। शनिवार को कैंडी में विराट और अनुष्का नेचर के करीब नजर आए। दोनों ने साथ में पौधे लगाए। इसकी तस्वीरें दोनों सिलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम फैन्स पेज पर अपलोड की गई हैं। पिछले कई हफ्तों से विराट और अनुष्का साथ समय बिता रहे हैं। कुछ दिनों पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और कोच रवि शास्त्री ने श्रीलंकाई फैन्स से मुलाकात की थी। वेस्टइंडीज दौरे के बाद यह कपल न्यू यॉर्क छुट्टियां मनाने भी गया था, जहां विराट ने दोनों की एक सेल्फी भी पोस्ट की थी। इसके अलावा वह साथ में एक स्थानीय स्टोर पर भी दिखे थे।

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चारों खाने चित कर जीत हासिल की थी। पहले टेस्ट मैच को भारत ने 304 रनों और बाकी दो टेस्ट मैचों में एक पारी से जीत हासिल की थी। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट एक पारी और 53 रन तथा तीसरा टेस्ट एक पारी और 171 रनों जीता था। एक ओर जहां भारतीय टीम वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने के लक्ष्य के लिए तत्पर है, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आई श्रीलंका टीम पर 2019 विश्व कप में सीधे तौर पर प्रवेश के लिए दबाव बना हुआ है।

श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है, तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वर्तमान में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे।

वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है।

मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इसके अलावा, बाकी बची चार टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा।

SI News Today

Leave a Reply