Thursday, December 26, 2024
featured

विराट कोहली में है मेरी और रिकी पोंटिंग की झलक: स्टीव वॉ

SI News Today

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गुरुवार को विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें वह अपनी और रिकी पोंटिंग की झलक देखते हैं. वॉ ने कहा, ‘उसकी कप्तानी में मेरे और रिकी के गुण है लेकिन उसकी अपनी अलग पहचान है.’

कोहली आक्रामक कप्तान

उन्होंने कोहली की तारीफ की जो ऑस्ट्रेलियाई टीम और मीडिया के कोपभाजन बने हुए हैं. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, ‘वह काफी आक्रामक कप्तान है और उसकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक है. उसमें वे सभी गुण है जो मैं अपनी टीम में चाहता था.’

कोहली का रवैया पॉजीटिव ऊर्जा देता है

 उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका रवैया महत्वपूर्ण है जिससे आप एक दूसरे को सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं. विराट कोहली ऐसा करते हैं. उसके खिलाड़ी उसके लिये खेलते हैं जो कप्तान के लिये अच्छा संकेत है.’ उन्होंने कहा, ‘रिकी पोंटिंग भी ऐसे ही खिलाड़ी थे. वह मोर्चे से अगुवाई करते थे और विराट कोहली भी ऐसा करते हैं.’
SI News Today

Leave a Reply