1.
लड़की- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से इंतजार कर रही हूं।
लड़का- बॉस ने रोक लिया, डिनर किया बॉस के साथ
लड़की- अच्छा क्या खाया?
लड़का- गालियां।।
2. पत्नी रुठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते।
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे घर को स्वर्ग बना सकती हो।
पत्नी- सचमुच डार्लिंग … कैसे?
पति- मायके जाकर।।
3. दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी…
पहली पड़ोसन- तुम्हें पता है 24 साल तक मुझे कोई औलाद नहीं हुई?
दूसरी पड़ोसन- तो फिर तूने क्या किया?
पहली पड़ोसन- जब मैं 24 साल की हुई… तो घरवालों ने मेरी शादी करवाई दी फिर जाकर मुन्ना हुआ।
4.
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है?
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला हुए शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है।
मास्टर की आंखों में आंसू आ गए और गला भर आया- उन्होंने लड़के को तुरंत क्लास का मॉनीटर बना दिया।
5. साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।
आदमी- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे ही किस्मत वाला कह रहे हो?
साइकिल वाला- आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।