Thursday, December 26, 2024
featured

शाहरुख और जूही को मिला ईडी से नोटिस

SI News Today

आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दोनों फिल्मी कलाकारों को ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन प्रावधानों के उल्लंघन के कारण भेजा गया है।

इस मामले में शारूरुख खान की पत्नी गौरी खान और नाइटराइडर्स स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस भेजा गया है। उन पर फेमा के नियमों के विपरीत भारत से बाहर रहने वाले व्यक्ति को शेयर जारी या ट्रांसफर करने का आरोप हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पहले वर्ष 2015 में भी ईडी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को अपनी आईपीएल टीम की कम्पनी के शेयर्स की बिक्री में अनियमितताओं के आरोप पर पूछताछ के लिए बुलाया था।

ईडी के अनुसार कंपनी ने मॉरिशस आधारित कंपनी को शेयर बेचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े दो मामलों में जांच कर रही है।

SI News Today

Leave a Reply