बॉलीवुड स्टार किड्स का अपना अलग ही स्टारडम हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लगातार खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. सुहाना का ड्रेस सेंस और उनका लुक अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और सेलिब्रेटी के लुक्स ट्रेंड करना स्टार्ट हो चुके हैं. ऐसे एक बार फिर से सुहाना ने एंट्री ली है और उनका समर हॉट लुक इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. बिकिनी पहनकर पूल साइड में दोस्तों के साथ एंजॉय करती सुहाना की तस्वीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं. स्टार किड्स में टॉप लिस्ट में शामिल शाहरुख-गौरी की बेटी सुहाना के ग्लैमरस अंदाज उनके डेब्यू से पहले ही खबरों का हिस्सा बन रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर फ्यूचर बॉलीवुड के नाम से बने एक अकाउंट ने सुहाना की ये फोटो शेयर की हैं. नियोन कलर की बिकिनी में बिना मेकअप सुहाना का लुक काफी फ्रेश लग रहा है.
मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में 10वीं करने के बाद सुहाना आगे की पढ़ाई लंदन से कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनकी मां गौरी खान भी सुहाना की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अपने पिता की तरह सुहाना भी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं. वह अपने स्कूल एक प्ले में अपनी एक्टिंग की कला दिखा चुकी हैं. उनके इस प्ले को सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी काफी पसंद किया था.
इतना ही सुहाना इतनी छोटी सी उम्र में अपनी ड्रेसेज से लेकर एक्सेसरीज तक की वजह से चर्चा में रहती हैं. सुहाना की मॉम की पार्टी की गोल्डन ड्रेस हो या फिर पापा शाहरुख के बर्थडे पर पहना व्हाइट टॉप, सुहाना के कपड़ों का प्राइज टैग भी काफी चर्चा में रहता है. फिलहाल सुहाना अपने दोस्तों के साथ समर का वेलेकम करती नजर आ रही हैं.