टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय छोटे पर्दे पर काफी वक्त से काम कर रही हैं। वहीं टीवी इंडस्ट्री में उनके कई अच्छे दोस्त हैं। टीवी वर्ल्ड में उनकी सबसे बनती है। लेकिन जो उनके सबसे करीब है, वह हैं उनकी बेस्टी श्रीति झा। श्रीति टेलीविजन के खूसूरत चेहरों में से एक हैं। वहीं वह सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से अपने चाहने वालों में एक खास पहचान बना चुकी हैं। दोनों एक्ट्रेस टीवी वर्ल्ड की ग्लैमर गर्ल्स हैं। वहीं दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं। मौनी को जब भी वक्त मिलता है वह वह टाइम स्पेंट करने श्रीति के पास पहुंच जाती हैं। इधर श्रीति भी मौनी का साथ पाकर बहुत खुश रहती हैं। मौनी और श्रीति अपनी दोस्ती को लेकर बताती हैं कि ‘हम दोनों में एक जैसी बात ये है कि हम दोनों बातें बहुत करती हैं।’ वहीं मौनी कहती हैं कि दो लोगों के बीच कनेक्शन होने के लिए किसी सिमिलैरिटी की जरूरत नहीं है। किसी को पसंद करने के लिए किसी रीजन की जरूरत नहीं होती है।
श्रीति बताती हैं कि उनकी मौनी से पहली मुलाका कब और कहां हुई। वह बताती हैं, ‘हमारी एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हम मिले, वहीं मैं मौनी को पहले से ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थी।’ मौनी भी श्रीति के बारे में बताती हैं कि ‘श्रीति मुझे हमेशा से ही बड़ी इंटेलिजेंट लगी। वह जो भी इंस्टा पर शेयर करती है उसके कैप्शन्स ऐसे होते हैं कि मुझे फील होता है कि मुझे लिखना है ये। ये इसने कैसे सोचा। तो इसलिए मुझे बड़ी अच्छी लगती है ये। मैं हमेशा से चाहती थी कि श्रीति मेरी दोस्त बने’। वहीं श्रीति बतात हैं कि ‘मौनी को मिलने के बाद ही मैंने सही तरीके से तैयार होना शुरू किया। नहीं तो पहले मैं बिलकुल झल्ली थी।’ वहीं मौनी कहती हैं कि ‘ ऐसा कुछ भी नहीं है, श्रीति बस ऐफर्ट्स नहीं करती थी। वह बहुत लेजी है। ‘
बता दें, मौनी रॉय बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। सन् 2007 से छोटे पर्दे पर धारावाहिकों का हिस्सा रहीं मौनी के लिए बेशक यह बड़ी उपलब्धि है। तकरीबन 13 साल तक भारतीय टेलीविजन का हिस्सा रहने के बाद मौनी को यह मौका मिला है। ऐसा नहीं है कि वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। क्योंकि इससे पहले भी मौनी रन (2004), हीरो हिटलर इन लव (2011) और तुम बिन-2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इन फिल्मों में या तो मौनी को गेस्ट अपीयरेंस का मौका मिला या फिर उन्होंने किसी गाने पर परफॉर्म किया। यह पहली बार होगा कि जब मौनी किसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।