मुंबई: हाल ही में बांद्रा के एक फेमस रेस्त्रां में सलमान खान का मम्मी हेलन के 79वे बर्थडे की पार्टी होस्ट की गई। जिसमें सलमान खान सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं। इस दौरान यूलिया ब्लैक कलर के पेंसिल शेप शॉर्ट ड्रेस, कर्ल हेयर स्टाइल एंड रेड लिपस्टिक में काफी स्टनिंग लग रही थीं। पेरेंट्स के साथ पहुंचीं मलाइका…
– हेलन की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं।
– वे इस दौरान व्हाइट टॉप एंड जैकेट के साथ लाइट कलर का बेल बॉटम वर्क वाला जींस पहने दिखीं।
– मलाइका के साथ उनकी मां जॉयस पॉलिकार्प और पिता अनिल अरोड़ा भी नजर आए।
ये सेलेब्स भी पार्टी में दिखे
– मम्मी हेलन की पार्टी में अर्पिता भी बेटे आहिल को लेकर पहुंचीं।
– इस दौरान सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, अलविरा अन्गिहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो भी नजर आए।