Sunday, December 22, 2024
featured

सलमान खान ने कहा- जंग की बात करने वालों सीमा पर भेजो

SI News Today

कभी अपनी बातों से तो कभी अपनी कारनामों से सलमान खान अक्सर विवाद अपने नाम कर लेते हैं। ऐसे ही एक ताजा विवाद उनके नाम जुड़ गया है। चीन युद्ध पर बेस अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए एक ऐसी बात कर दी जो काफी लोगों के गले से नहीं उतर रही है। भारत पाक संबंध बेहद संवेदनशील मुद्दा है जब भी कोई सेलिब्रिटी इस पर कुछ बोलता है तो विवाद होना तय मानिए। सलमान ने भी इसपर भी बोलते हुए कहा कि जंग की बाते करने वाले तमाम लोगों के हाथ में बंदूक थमाकर उन्हें जंग के मैदान में भेज देना चाहिए।

इसके बाद उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की कि इससे , एक दिन में जंग खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा, उनके कदम डगमगाने लगेंगे, उनके हाथ कांपने लगेंगे और वे एक बार फिर चर्चा की मेज पर वापस लौट आएंगे युद्ध पर उनके विचार पूछने पर उन्होंने कहा कि फिल्म में युद्ध का इस्तेमाल शांति का संदेश देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा,हमने भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है। जब भी युद्ध होता है तो जान दोनों ओर के सैनिकों की ही जाती है। कोई अपना बेटा खो देता है तो किसी को अपना पिता खोना पड़ता है। कबीर खान की यह फिल्म 2015 में आई मैक्सिकन-अमेरिकी युद्ध ड्रामा फिल्म लिटिल ब्वॉये पर आधारित है। सलमान खान की ये बात कई पूर्व आर्मी जनरल को पसंद नहीं आई। अलग अलग चैनलों पर टीवी बहस के दौरान उन्होंने सलमान को जमकर लताड़ लगाई।

SI News Today

Leave a Reply