मुंबई: सलमान खान का उनकी फैमिली के लिए प्यार जग जाहिर है। चाहे पेरेंट्स की बात हो, सिबलिंग्स की बात हो या फिर उनके बच्चों की, सलमान हमेशा उनके लिए तत्पर रहते हैं। हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने सिबलिंग के साथ बचपन का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें इनके साथ अरबाज खान, अलविरा खान अग्निहोत्री और सोहेल खान नजर आ रहे हैं। इसके साथ इन्होंने एक लवली कैप्शन भी दिया है, “Just a few years ago :)” इस फोटो में सभी बहुत क्यूट लग रहे हैं।