Sunday, December 22, 2024
featured

‘ससुराल सिमर का’ के सिद्धार्थ और रोली, देखिए तस्वीरें

SI News Today

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और एक्टर मनीष रायसिंघानी ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2017’ में पहुंचे। इससे पहले बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर अपनी खूबसूरती के जलवे वहां पर बिखेर चुकी हैं। इन अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था। अविका ओर मनीष भी भारतीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं हैं। बता दें कि यह जोड़ी पिछले साल भी कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी। एक दिलचस्प बात यह है कि अविका और मनीष दोनों ही ब्लैक कलर की पोशाक में नजर आए। वहीं पिछले साल अविका ने ब्लू कलर की ड्रेस व मनीष ने गाढ़े ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था।

बता दें कि ये दोनों ही एक्टर्स अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘आई, मी, माईसेल्फ’ के प्रमोशन के सिलसिले में वहां पहुंचे हैं। इस शार्ट फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों स्विट्जरलैंड में चल रही थी। टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अविका गौर घर-घर में ‘आनंदी’ के नाम से चर्चित हो गई थीं। अविका ने 13 साल की उम्र में ही शो ‘ससुराल सिमर का’ में काम किया था। इस शो में अविका के किरदार का नाम रोली था। मनीष रायसिंघानी ने भी इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मनीष के किरदार का नाम सिद्धार्थ था। शो में सिद्धार्थ रोली के पति की भूमिका में थे। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

मीडिया में अक्सर ही इनके बीच नजदीकी रिश्‍ता होने की बात सामने आती रही है। हालांकि, इस जोड़ी ने इस बात को कभी नहीं माना है। हाल ही में अविका ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि मनीष मेरे पिता की उम्र से सिर्फ कुछ ही साल छोटे हैं। ऐसे में उनके साथ रोमांटिक होने का या रिश्‍ते में होने की कोई बात ही नहीं है। वहीं मनीष का कहना था कि वह अपने और अविका के बारे में सुनकर काफी आश्चर्य में पड़ गए थे। दरअसल इन दोनों की उम्र में काफी अंतर है

SI News Today

Leave a Reply