Sunday, December 22, 2024
featured

सायना नेहवाल समेत प्रणीत का थाईलैंड ओपन के अगले दौर में प्रवेश

SI News Today

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी.साई प्रणीत ने गुरुवार को थाईलैंड ओपन के अगले दौर में जगह बना ली है। दूसरी वरीय सायना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रणीत ने मलेशिया के ही इस्कांडर जुल्कारनेन को मात देते गुए अंतिम आठ में प्रवेश किया।

दूसरी वरीय सायना ने महिला एकल वर्ग में यिंग को सीधे गेमों में 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-11 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की हारुको सुजुकी से होगा। प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग में जुल्कारनेन को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से परास्त किया लेकिन सौरभ वर्मा और राइस उत्तेचथा राव के लिए टूर्नामेंट का सफर खत्म हुआ।

पुरुष एकल वर्ग में सौरभ को फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज के हाथों 16-21 25-23 11-21 से मात खानी पड़ी। महिला एकल वर्ग में साई उत्तेचथा को थाइलैंड की पाट्टरासुडा चाइवान से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में प्रजक्ता सावंत और उनकी मलेशिया के जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णनन को थाईलैंड की डेचापोल पुवारानकोरोह और सापसिरि को जोड़ी ने 21-10, 21-9 से मात दी।

SI News Today

Leave a Reply