Monday, March 17, 2025
featured

सुदीरमन कप से बाहर हुआ भारत

SI News Today

खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय बैडमिंटन टीम को चीन के हाथों हार का सामना कर मिश्रित टीम टूर्नामेंट सुदीरमन कप से बाहर होना पड़ा। इस टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में ही भारत को हार मिली और इस कारण चीन ने 0-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय टीम को चीन ने मिश्रित युगल वर्ग में खेले गए पहले मैच में मात देकर 0-1 से बढ़त बनाई। इसके बाद टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय टीम चीन ने ने पुरुष एकल वर्ग और महिला युगल वर्ग में भी भारत को मात देकर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की। अश्विनी पोनप्पा तथा सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी के लू काई और हुआंग याकियोंग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस अजेय बढ़त के कारण भारत और चीन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के बाकी दो मुकाबले नहीं खेले गए, क्योंकि परिणाम पहले से ही चीन के पक्ष में था। इस प्रकार उसने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया, जहां उसका सामना शनिवार को जापान से होगा।

SI News Today

Leave a Reply