महिलाओं के लिए सुरक्षित काम का माहौल बनाए जाने के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि काम के दौरान कोई असुरक्षित महसूस करे, यह उचित नहीं है. ऐसे में काम करने वाली जगह में बदलाव की जरूरत है. वह इस बात से खुश हैं कि महिलाएं खुलकर अपनी बात रख रही हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह बहस काफी पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक ईमेल इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है. इसे बहुत पहले हो जाना चाहिए था. काम के दौरान किसी का भी अनसेफ महसूस करना उचित नहीं. इसमें कुछ करना चाहिए. मुझे खुशी है कि महिलाएं अब खुलकर बात कर रही हैं’
महिलाओं के शोषण का मुद्दा हॉलीवुड में मूवी मुगल के नाम से प्रसिद्ध हार्वे वाइन्स्टीन पर कई मशहूर अभिनेत्रियों द्वारा शोषण के आरोप लगाए जाने के साथ शुरू हुआ, जब केविन स्पेसी, जेम्स टोबेक, बेन एफ्लेक, ब्रेट रटनर और डस्टिन हॉफमैन जैसी दिग्गजों ने खुलकार अपनी बात सामने रखी.
आपको बता दें कि, हाल ही में सोनाक्षी की फिल्म ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई है. सोनाक्षी ने अपने अभिनय के दम से फिल्म में सस्पेंस बनाए रखा है. अभय चोपड़ा का निर्देशन कमाल का है. डेढ़ घंटे के करीब की इस फिल्म को उन्होंने खूब थामे रखा है. फिल्म को देखकर कहीं से ये नहीं लगता है कि किसी तरह की जल्दबाजी की गई है. बॉलीवुड में एक लंबे समय के बाद एक अच्छी थ्रिलर फिल्म आई है. जिसमें न केवल दमदार एक्टर्स हैं, बल्कि फिल्म की कहानी भी शानदार है और अंत तक आपको हैरान करती है. फिल्म ‘इत्तेफाक’ के बारे में सोनाक्षी ने कहा, “मेरी भूमिका का सबसे अच्छा हिस्सा दो पक्षों को निभाने में सक्षम होना है, एक बुरा और अच्छा.”