Sunday, December 22, 2024
featured

हंसी की महफिल में पहुंचे महेश मांजरेकर, कपिल बोले मराठी फिल्म में करना चाहते हैं काम!

SI News Today

सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राइटर महेश मांजरेकर अपनी वाइफ मेघा मांजरेकर पहुंचे। वहीं शो में एक्ट्रेस ईशा कोपिकर, सचिन खेड़ेकर और आकाश थोसर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते नजर आए। इस दौरान सबने मिलकर खूब मस्ती भी की। कपिल ने शो में मांजरेकर से सवाल पूछा ‘वाइफ के साथ शूट करते वक्त मजा आता है कि टेंशन होती है, तो मांजरेकर सर बोले, कि शूटिंग में आंसर्स नहीं देने पड़ते, फोन का बिल भी नहीं आता, और शूटिंग भी हो जाती है। अगला सवाल, महेश की वाइफ मेघा के लिए था। कपिल ने पूछा, कि एक्टिंग करते वक्त एक्टर के तौर पर अपने ऊपर ध्यान देती थीं, या फिर पति पर भी ध्यान रहता था। कि कहीं और सीन तो नहीं चल रहा। तभी मेघा बोलीं उन्हें चांस ही नहीं मिला अभी तक। कभी पकड़े नहीं गए। तभी कपिल बोले क्या फायदा हुआ इतना बड़ा डायरेक्टर होने का।’

तभी एंट्री हुई खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर और सचिन खेड़ेकर का। कपिल ने इस दौरान सचिन को तगड़ा कॉम्प्लिमेंट देकर उनका स्वागत किया। कपिल बोले ‘सचिन सर वैसे बहुत चैलेंजिंग रोल्स करते हैं लेकिन वैसे इनका फेस बड़ा ही धार्मिक है। सर आप स्मगलिंग का काम बड़े आराम से कर सकते हैं। इसी के साथ ही ऑडियंस के ठहाके शुरू हो गए।’इस दौरान कपिल ने कहा कि उनका मराठी फिल्म में काम करने का बहुत मन करता है। तभी महेश मांजरेकर ने कहा कि इसके लिए आपको ऑडीशन देना पड़ेगा। इसके बाद शुरू हुई मस्ती की पाठशाला। जी हां, इसके बाद एक एक्ट किया गया जिसमें ईशा को अपने ब्वॉयफ्रेंड को मराठी में अपने पिता से मिलाने को कहा गया। इस दौरान ईशा के पिता बने थे महेश मांजरेकर। बस फिर क्या था, हंसी ठहाकों का सिलसिला चल पड़ा। ईशा ने मराठी में कहा कि ‘डैडी इनसे मिलें, ये हैं मेरे ब्वॉयफ्रेंड, डैडी बने महेश ने पूछा कि वे क्या करते हैं। पेट के लिए क्या करते हैं, हर बार की तरह कपिल का जवाब हंसाने वाला निकला। कपिल ने जवाब में कहा कि पेट के लिए बाथरूम जाते हैं। महेश ने पूछा कितना कमाते हो। तो कपिल का जवाब फिर टपाक से निकल पड़ा इसके लिए पैसे नहीं मिलते। वहीं यह सुन कर दर्शक हंसी से लोट-पोट हो गए।

SI News Today

Leave a Reply