Saturday, December 14, 2024
featured

हर्षवर्धन कपूर ने किया ऐसा काम कि आप भी कहेंगे भाई हो तो ऐसा…

SI News Today

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से अपनी बॉलीवुड की पारी शुरू करने वाले हर्षवर्धन कपूर ने एख चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल एक्टर ने अपनी पीठ पर दो टैटू बनवाए हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टैटू को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं बल्कि बहनों के लिए बनवाया हुआ है। जी हां आपने सही पढ़ा। इन टैटू में हर्षवर्धन ने अपनी बहनों रिया और सोनम कपूर लिखवाया हुआ है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया। वीडियो में हर्षवर्धन कैमरे की तरफ पीठ करके टीशर्ट उठाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी पीठे को दोनों तरफ बहनों रीया और सोनम का नाम लिखा हुआ है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जल्द ही छुट्टियों पर जा रहा हूं। यह कहना सुरक्षित होगा कि मैं जल्द आउंगा।

ऐसा माना जा रहा है कि हर्षवर्धन ओलंपिक गोल्ड मेडल्सिट विजेता अभिन बिंद्रा की बोयपिक पर काम करने से पहले छुट्टियों पर जा रहे हैं। वापस आकर एख्टर बायोपिक की तैयारियां शुरू कर देंगे। इस खबर को भी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाुंट पर कंफर्म किया था। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि 2008 में हुए ओलंपिक गेम्स मे बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत तौर पर स्वर्ण पदक लाने वाले पहले भारतीय बने थे। दो फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने स्पोर्ट्स लीजेंड अभिनव के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी।

फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया था- शुरूआत बहुत स्पेशल होती हैं। खासतौर से जब आपको ऐसा किरदार निभाने का मौका मिले जिसने देश को दुनियाभर में गौरान्वित किया हो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला और उम्मीद करता हूं कि लीजेंड के साथ न्याय करुंगा।

कुछ दिनों पहले हर्षवर्धन कपूर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के साथ अपने कथिल रिश्ते की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे। दोनों को साथ में कई बार डिनर डेट पर मुंबई में देखा गया था। लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का निर्णय ले लिया था। इससे पहले खबर थी कि दोनों एक दूसरे को बेबी कहकर बुलाते हैं।

SI News Today

Leave a Reply