बॉलीवुड में स्टार्स चमके न चमके किड्स स्टार्स का बोल-बाला बहुत है। इन दिनों सोशल साइट पर हर जगह सिर्फ स्टार किड्स ही छाए हुए हैं। जहां जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने अपने ग्लैमर से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन, करीना कपूर का बेटा तैमूर भी आए दिन अपनी क्यूट्नेस के चलते इंस्टा, फेसबुक और ट्विटर पर छाए रहते हैं। इन दिनों शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। मीशा इन तस्वीरों में अपनी मॉम मीरा के साथ हैं। मीरा ने मीशा के हाथ को पकड़ा हुआ है। मीशा धीर- धीरे अपनी मम्मी का हाथ पकड़ कर चल रही हैं। वहीं मीशा फ्रॉक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है, 11 महीने की मीशा को मम्मी मीरा ने प्रिंटेड फ्रॉक पहनाया हुआ है। इस दौरान मीरा धीरे-धीरे मीशा को चलाते हुए कार की तरफ ले जा रही हैं।
मीशा को लेकर एक इंटरव्यू में मीरा बताती हैं कि, ‘कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है, मीडिया सामने होती है और हाथों में मीशा होती है। इस दौरान फ्लैश होने से मीशा की नाजुक आंखों को बचाने की जोरदार कोशिश होती है। वह बच्ची है, उसकी आंखें बहुत ही सेंसेटिव हैं। ये मेरे लिए बहुत ही चिंता का विषय है।’
पिछले दिनों एक्टर शाहिद कपूर आइफा अवॉर्ड्स में नजर आए थे वहीं उनके साथ पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद ने बताया कि मीशा के बर्थडे पर वह देश में नहीं होंगे। इस दौरान वह बाहर रह कर परिवार के साथ मीशा का बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे।